Thursday, April 26, 2012

In the dustbin of History


Sometimes, garbage bags tell us more about the times to come than the greatest of prophets. Look, who is headed to the dustbin of history!!

Saturday, April 21, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 10

भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ 

आजकल दिल्ली में है ज़ेर-ए-बहस ये मुदद्आ।



गिड़गिड़ाने का यहां कोई असर होता नही 
पेट भरकर गालियां दो, आह भरकर बददुआ ।



Friday, April 20, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 9

परिन्दे अब भी पर तोले हुए हैं
हवा में सनसनी घोले हुए हैं


Thursday, April 19, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 8


आज सड़कों पर लिखे हैं सैंकड़ों नारे न देख


 घर अँधेरा देख तू आकाश के तारे न देख


Wednesday, April 18, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 7

तुम कहीं पर झील हो मैं एक नौका हूँ 
इस तरह की कल्पना मन में उभरती है





Tuesday, April 17, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 6




 एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।


Monday, April 16, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 5

यहाँ तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियाँ
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा



Sunday, April 15, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 4


अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार
घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार

Saturday, April 14, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 3

हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए

इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

Friday, April 13, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 2


तेरे गहनों सी खनखनाती थी
 बाजरे की फ़सल रही होगी

P.S. - The pic above is Wheat, not Baajra.

Thursday, April 12, 2012

दुष्यन्त कुमार की कलम - 1

हो गई हर घाट पर पूरी व्यवस्था,
शौक से डूबे जिसे भी डूबना है


Sunday, April 8, 2012

And He rose from the dead...

Easter Sunday - the day when Jesus rose from the dead on the third day of his crucifixion
apparently surviving the crucifixion through yog, 
which he learnt from Buddhist monks in Kashmir
during his years in India between age 12 to 30.

Thursday, April 5, 2012

On his birthday

वर्धमान महावीर - 
24वें जैन तीर्थंकर  एवं सनातन धर्म के जैन सम्प्रदाय के संस्थापक  
Vardhmaan Mahaveer - 
the 24th 'Teerthankar' (roughly translated to proponent or prophet) 
of the Jain sect of Sanaatan philosophy (roughly translated to Hindu religion)